12 महीने के दौरान महाराष्ट्र में 19,799 बच्चों की हुई मौत

मुंबई, 22 जुलाई - महाराष्ट्र में बच्चों की मौत को लेकर हैरानीजनक आंकड़े सामने आए हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत के मुताबिक अप्रैल 2017 से लेकर मार्च 2018 तक अलग -अलग कारणों के चलते राज्य में 19,799 बच्चों की मौत हो गई। उन्होंने हाल ही में नागपुर में विधानपरिषद के मानसून सत्र के दौरान लिखित उत्तर में कहा कि इस मियाद दौरान बच्चों की मौत के कारण जन्म के समय कम वज़न होना, समय से पहले प्रसूति, छूत की बीमारियां, जन्मजात सांस लेने वाली बीमारियां आदि हैं। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ने बयान में मृतक बच्चों की उम्र का ज़िक्र नहीं किया है।