श्री अकाल तख़्त साहिब में मनाया गया मीरी-पीरी दिवस 

अमृतसर, 22 जुलाई - (जसवंत सिंह जस) - आज श्री अकाल तख़्त साहिब में शिरोमणि कमेटी और सिक्ख संगत की ओर से मीरी-पीरी दिवस मनाया गया। इस मौके पर श्री अखंड पाठ के भोग डाले गए और श्री हरिमंदिर साहिब के हज़ूरी रागी भाई राय सिंह के जत्थे ने गुरवाणी-कीर्तन से संगत को निहाल किया। इस मौके पर श्री अकाल तख़्त साहिब पर सुशोभित पवित्र ऐतिहासिक शस्त्रों को जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने सिरोपा भेंट किया और छठे पातशाह की ओर से धारण की गई मीरी-पीरी की तलवारों के संगत को दर्शन भी करवाए। ज्ञानी गुरबचन सिंह ने कहा कि छठे पातशाह श्री गुरु हरगोबिंद साहिब ने गुरगद्दी पर बैठने के समय मीरी-पीरी की दो तलवारों को धारण करके समकालीन ज़ालिम हकूमत को यह संदेश दिया था कि अब उसकी तरफ से किये जा रहे जबर और ज़ुल्म बहुत देर नहीं चलेंगे।