कानूनी नापतोल विंग ने पंजाब में मिठाईयों की दुकानों पर की छापेमारी

चंडीगढ़, 25 जुलाई - खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के सख़्त आदेशों की पालन करते हुए कानूनी नापतोल विंग की ओर से राज्यभर में मिठाईयों की कई दुकानों पर छापेमारी की गई। दो दिनों के दौरान नापतोल विंग की टीमों द्वारा करीब 223 दुकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान नापतोल एक्ट और नियम के तहत 136 दुकानों के चालान भी काटे गए। इसके बारे में जानकारी देते हुए आशु ने बताया कि विभाग को मिली लिखित शिकायतों के बाद ही मिठाईयों की दुकानों पर छापेमारी की गई।