माल्या के प्रत्यर्पण का मामलार् ब्रिटिश अदालत ने भारत से मांगा मुम्बई जेल का वीडियो


लंदन, 31 जुलाई (भाषा) : ब्रिटेन की एक अदालत ने भारतीय अधिकारियों को तीन सप्ताह के भीतर मुंबई के आर्थर रोड जेल की एक कोठरी का वीडियो सौंपने का आज निर्देश दिया, जहां प्रत्यर्पण के बाद विजय माल्या को रखने की उनकी योजना है। साथ ही अदालत ने इस हाई प्रोफाइल प्रत्यर्पण सुनवाई में समापन दलीलें रखने की तारीख 12 सितम्बर को निर्धारित कर दी। भारत में धोखाधड़ी के आरोपों में वांछित माल्या लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष उपस्थित हुए। वहां बचाव और अभियोजन दोनों पक्षों ने मुंबई में आर्थर रोड जेल की बैरक संख्या 12 पर अपना स्पष्टीकरण रखा। दलीलों को सुनने के बाद जज एम्मा आरबथनॉट ने भारतीय अधिकारियों से तीन सप्ताह के भीतर आर्थर रोड जेल की बैरक संख्या 12 का वीडियो सौंपने को कहा। इसके बाद न्यायाधीश ने समापन दलीलों के लिये अगली सुनवाई की तारीख 12 सितम्बर को निर्धारित कर दी और माल्या की जमानत तब तक के लिये बढ़ा दी।
आर्थर रोड जेल भारत की सबसे अच्छी जेलों में एक है : गृह मंत्रालय
नई दिल्ली : गृह मंत्रालय ने कहा है कि भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को प्रत्यर्पण के बाद मुम्बई की आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा जो देश की सबसे अच्छी जेलों में से एक है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि भारत की जेलें दुनिया के किसी अन्य देश की जेलों जितनी ही अच्छी हैं तथा भारतीय जेलों में कैदियों के अधिकारों को पूर्ण संरक्षण मिलता है।