थाईलैंड की अदालत ने मुन्‍ना झींगरा को माना भारतीय नागरिक 

बैंकॉक, 08 अगस्त - भारत को पाकिस्‍तान के खिलाफ अहम कूटनीतिक जीत मिली है। थाईलैंड की एक अदालत ने बुधवार को दिए फैसले में दाऊद इब्राहिम के करीबी सैयद मुजाक्किर मुद्दसर हुसैन उर्फ मुन्‍ना झींगरा को भारतीय नागरिक माना और उसे भारत को प्रत्‍यर्पित करने का निर्देश दिया। थाईलैंड की क्रिमिनल कोर्ट इस मामले में भारत और पाकिस्‍तान के बीच विवाद की सुनवाई कर रही थी। झींगरा अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद के करीबी छोटा शकील का नजदीकी रहा है। भारत और पाकिस्‍तान दोनों ने उसे अपना नागरिक बताया था। थाईलैंड की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 2017 से ही चल रही थी। झींगरा पिछले 18 वर्षों से बैंकॉक की जेल में बंद था। उसे 2002 में दाऊद के प्रतिद्वंद्वी रहे छोटा शकील की हत्‍या की विफल कोशिश के बाद गिरफ्तार किया गया था।