राजकीय सम्मान के साथ वाडेकर पंचतत्व में विलीन

मुंबई, 17 अगस्त (वार्ता) : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर का राजकीय सम्मान के साथ शुक्रवार को शिवाजी पार्क के शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया। वाडेकर के वर्ली स्थित घर में उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लपेट कर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। वाडेकर को श्रद्धांजलि देने वालों में सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली, नीलेश कुलकर्णी और अन्य लोग शामिल थे। वाडेकर का लंबी बीमारी के कारण बुधवार को निधन हो गया था। वाडेकर वर्ष 1966 में भारतीय टीम में शामिल किये गये थे और 1971 में उन्हें भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था। वाडेकर ने जब विदेशी धरती पर अपने खेल का जौहर दिखाया तब क्रिकेट टीम में उनका कद और बढ़ गया। वाडेकर के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने 1971 में इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज की जमीन पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। पूर्व क्रिकेट कप्तान अजीत वाडेकर को भारत रत्न और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि वाडेकर के निधन से हुए नुकसान की भरपायी नहीं हो सकती । सचिन ने कहा,॑जनता के बीच वाडेकर की ख्याति एक महान क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में है जबकि मेरे लिए वह एक महान खिलाड़ी के साथ एक महान व्यक्ति भी थे। वाडेकर मेरे लिए एक महत्वपूर्ण व्यक्ति थे और समय के साथ हमारे संबंध और प्रगाढ़ होते गये। वाडेकर का दक्षिण मुंबई स्थित जसलोक अस्पताल में 77 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के कारण 15 अगस्त को निधन हो गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और इंग्लैंड में खेल रही टीम इंडिया ने उन्हें कल श्रद्धांजलि दी थी। सचिन ने कहा,॑वाडेकर का मेरे जीवन में बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने उस समय मेरी मदद की जब मैं 20 वर्ष का युवा खिलाड़ी था और मैं अपनी लय खो सकता था। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी समीर दिघे, विनोद कांबली, हॉकी के पूर्व कप्तान एम एम सोमैया ने भी वाडेकर को श्रद्धांजलि दी।