जम्मू-कश्मीर में स्थानीय चुनाव टलेंगे, केंद्र सरकार का चुनाव टालने का फैसला - सूत्र

श्रीनगर, 12 सितंबर - नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के निकाय और पंचायत चुनावों का बहिष्कार करने के फैसले के बाद जम्मू-कश्मीर में होने वाले स्थानीय चुनाव को केन्‍द्र सरकार टाल सकती है। सूत्रों के मुताबिक, केन्द्र सरकार ने जम्‍मू कश्‍मीर की दोनों मुख्‍य विपक्षियों पार्टियों के फैसले क बाद यह कदम उठाया है। आपको बता दें कि नेशनल कान्फ्रेंस के बाद पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने कहा था कि अगर केंद्र सरकार धारा 35ए पर अपना रुख साफ नहीं करती है तो उनकी पार्टी निकाय चुनावों के साथ लोकसभा और विधानसभा के चुनाव का भी बहिष्कार भी कर देगी।