अध्यापकों की कमी के चलते स्कूल को जड़ा ताला

लहरागागा, 15 सितम्बर - (सूरज भान गोयल) - सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल गोबिन्दगढ़ खोखर में अध्यापकों की कमी के चलते तीन गांव गोबिन्दगढ़, खोखर कलां और खोखर खुर्द की पंचायतों और मां-बाप ने आज सुबह 9 बजे के करीब इकठ्ठा होकर स्कूल को ताला लगा दिया। इस मौके गांव वासियों ने स्कूल के विद्यार्थियों को स्कूल से बाहर लाकर पंजाब सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाज़ी की। स्कूल मैनेजमेंट समिति के चेयरमैन ने बताया कि +1 और +2 के कुल 113 विद्यार्थी हैं परन्तु 5 लैक्चररों की पोस्टें खाली हैं। मास्टर कैडर की 3 पोस्टें खाली हैं। इससे पहले डीओ दफ़्तर, शिक्षा मंत्री, कैबिनेट मंत्री, विपक्ष के नेता को उक्त समस्या के बारे जानकार करवाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 4 सितम्बर को बीर कलां में शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार को भी मिलकर अध्यापकों की कमी के बारे जानकार करवाया था, परन्तु अध्यापकों की कमी जैसे कि वैसे है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अध्यापक नहीं भेजे तो 17 सितम्बर सोमवार को लहरा-सुनाम मुख्य मार्ग जाम करके धरना दिया जायेगा।