पंजाब के आर्थिक विकास का वाहक बनेगा पर्यटन उद्योग : सिद्धू

नई दिल्ली, 17 सितम्बर (एजेंसी, उपमा डागा पारथ): पंजाब के पर्यटन और संस्कृति मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने आज जोर देकर कहा कि राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में विकास की असीम संभावना है और सरकार राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में पर्यटन की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत तक ले जाने के लिए संजीदगी से प्रयास कर रही है। श्री सिद्धू ने यहां‘इंडिया टूरिज्म मार्ट -2018’में  कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में सरकार राज्य की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत लोगों तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में रोजगार सृजन और आर्थिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। सरकार का लक्ष्य सकल घरेलू उत्पाद में पर्यटन उद्योग की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत करने का है। उन्होंने कहा कि श्री दरबार साहिब अमृतसर ऐसा पवित्र स्थान है जहां रोज सवा लाख से ज्यादा लोग दर्शनों के लिए आते हैं जो ताजमहल जाने वाले लोगों की संख्या से ज्यादा है। राज्य के पर्यटन क्षेत्र के पूरे सामर्थ्य को उभारने के लिए सरकार उचित बुनियादी ढांचे के निर्माण तथा सुविधाओं के लिए लगातार प्रयास कर रही है जिससे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे लोकप्रिय बनाया जा सके। श्री सिद्धू ने कहा कि सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित टूर ऑपरेटरों के साथ हिस्सेदारी कर रही है जिससे वे विदेशों में रहने वाले राज्य के लोगों को उनकी जड़ों के साथ जोड़ने में अहम भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा धार्मिक और पर्यटन की अहमियत वाले स्थानों पर यात्रियों के ठहरने और खाने-पीने उचित प्रबंध किये जायेंगे।  सिद्धू ने जानकारी देते हुए कहा कि 19 सितम्बर से राष्ट्रीय स्तर पर 18 टूर एंड ट्रैवल आप्रेटर अमृतसर और साथ के क्षेत्रों में दौरे के लिए आएंगे, जिस दौरान पंजाब गोबिन्दगढ़ किला, हमारे गांव जैसे पर्यटन के पक्ष में अहम स्थानों के अलावा अमृतसर और होशियारपुर में मौजूद अलग-अलग प्रचलित स्थानों का भी प्रचार किया जाएगा। सिद्धू के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इन आप्रेटरों के साथ सांझ द्वारा विदेशों में रह रहे पंजाबियों को उनकी जड़ों से जोड़ा जा सकेगा इस कार्यक्रम का उद्घाटन रेल मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय पर्यटन मंत्री के.जे एलफौंस ने किया। पंजाब और केरल‘इंडिया टूरिज्म मार्ट -2018’में भागीदार राज्य थे। इस मार्ट का आयोजन केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से किया गया।