मलेशिया में शराब पीने 21 लोगों की मौत

कुआलालम्पुर 19 सितम्बर (एजैंसी) : मलेशिया में अवैध शराब के सेवन से कम से कम 21 लोगों की मौत होने के साथ ही कई लोगों के बीमार हो जाने का मामला सामने आया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्री डी अहमद ने बताया कि इसके सेवन से बीमार हुए बहुत से लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनकी गंभीर हालत को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने से इंकार नहीं किया जा सकता। राजधानी कुआलालम्पुर और इससे लगे प्रांतों में जहरीले मेथनॉल के 57 मामले सामने आये हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित लोगों में पांच मलेशियाई नागरिक हैं जबकि शेष लोग बंगलादेश, इंडोनेशिया, म्यांमार और नेपाल के हैं। सेलेनगोर प्रांत के पुलिस प्रमुख मजलान मंसूर ने एक बयान में बताया कि पुलिस ने अवैध शराब निर्माण के 12 ठिकानों पर छापे मारकर व्हिस्की और बीयर की करीब 3000 बोतलें बरामद की है तथा सात लोगों को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि मुस्लिम-बहुल देश मलेशिया में शराब में कर की ऊंची दरों के कारण यहां के निम्नवर्गीय लोगों और प्रवासी मजदूरों में सस्ती और घरों में बनाई जाने वाली शराब के सेवन की लत है।