राष्ट्रपति पर नस्ली टिप्पणी को लेकर द. अफ्रीका में भारतीय मूल का पूर्व पार्षद गिरफ्तार  

जोहानिसबर्ग, 20 सितम्बर (भाषा) : दक्षिण अफ्रीका में भारतीय मूल के एक पूर्व पार्षद को फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट में कथित तौर पर राष्ट्रपति सेरिल रामफोसा पर अपमानजनक नस्ली टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वायरल वीडियो में डरबन के पूर्व पार्षद केस्सी नायर ने रामफोसा को एक ‘‘काफिर’’ करार दिया। यह रंगभेद के दौर के दौरान अश्वेत लोगों के खिलाफ इस्तेमाल किये जाने वाला अपमानजनक शब्द है। इससे पहले नायर को 2005 में धोखाधड़ी के एक आरोप में छह साल कैद की सजा सुनाई गई थी। वीडियो में नायर ने कहा कि वह गोली खाने या जिंदगी भर के लिये जेल जाने को तैयार हैं। करीब पांच मिनट के वीडियो में उन्होंने कहा, ‘‘मैं...यहां आह्वान करता हूं कि काफिर राष्ट्रपति श्रीमान सेरिल रामफोसा, हां मेरा मतलब काफिर राष्ट्रपति सेरिल रामफोसा है, को इस राष्ट्र से धोखाधड़ी करने, देश का दमन करने, राजद्रोह करने का आरोपी बनाया जाए, वह सभी तरह की हिंसा, खराब स्वास्थ्य देखभाल, गरीबी का कारण हैं जो तथाकथित असली लोकतंत्र में मौजूद है।’ ‘मैं आजीवन जेल जाने या गोली खाने के लिये तैयार हूं, मैं बस यह कहना चाहता हूं कि सच कड़वा लगेगा।’ नायर ने न्यूज 24 को बताया,‘‘कोई एक दिन उठकर ऐसे बयान नहीं देता और सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो पोस्ट नहीं करता है।’’