व्यभिचार मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुना सकता है फैसला

नई दिल्ली, 27 सितंबर - सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को आईपीसी की धारा 497 (व्यभिचार) की वैधता पर फैसला सुना सकता है। इस पर सुनवाई के बाद 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में 5 जजों की पीठ इस पर फैसला सुना सकती है। पीठ तय करेगी कि यह कानून संवैधानिक है या नहीं।