शहीद भगत सिंह का जन्मदिवस चेतना दिवस के रूप में मनाया

जालन्धर, 28 सितम्बर (मेजर सिंह): देशभगत यादगार हाल में अखिल भारतीय नौजवान सभा व आल इंडिया स्टूडैंट्स फैडरेशन द्वारा रोज़गार प्राप्ति अभियान के दूसरे चरण के रूप में भगत सिंह राष्ट्रीय रोज़गार गारंटी कानून (बनेगा) की प्राप्ति, जल संरक्षण, सबके लिए 12वीं तक मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा की मांग व सबके लिए मुफ्त इलाज की सुविधा की मांग को लेकर शहीद भगत सिंह का 111वां जन्मदिवस सैकड़ों की संख्या में पहुंचे विद्यार्थियों व नौजवानों द्वारा वर्दी पहनकर (भगत सिंह के चित्र वाली टी-शर्ट पहनकर) वालंटियर सम्मेलन व शहर की सड़कों पर विशेष मार्च कर उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस प्रदेश स्तरीय वालंटियर सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए रोज़गार प्राप्ति अभियान के मुख्य सलाहकार साथी जगरूप सिंह ने विद्यार्थियों व नौजवानों द्वारा बनेगा की प्राप्तियों व जल संरक्षण के लिए प्रदेश भर में  भेजे चार जत्थों की बड़ी उपलब्धि की बधाई देते हुए कहा कि आप देश की संसद में बनेगा कानून को पारित करवाने का देशभर में माहौल स्थापित कर दिया है। इस अवसर पर दविंदर सोहल, सरोज छप्पड़वाला, डाक्टर मनिंदर धालीवाल ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर अन्यों के अलावा अखिल भारतीय नौजवान सभा के प्रादेशिक नेता संदीप दौलीके, सुखदेव काला, सुभाष कैरों, हरभजन छप्पड़ी वाला, मंगत राय, परम पड़ते वाला, हरबिंदर कसेल, प्यारा मेघा, बलविंदर गोपालपुर, विशाल वल्टोहा, गोरा पिपली, वरिंदर सिंह कत्तोवाल, निरभै सिंह, नवजीत सिंह, हरमेल उबा, इकबाल तखाणबद्ध, संदीप लाधुका, रवि पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, सुखविंदर, विजय रंधावा, हरभजन औजला, लखविंदर गोपालपुर, गुरदित्त दीना, जगविंदर काका व राजेश थापा ने भी सम्बोधित किया।