सरकार शिक्षा पर खर्च करेगी 1 हज़ार करोड़ : शिक्षा मंत्री

अमृतसर, 30 सितम्बर (गगनदीप शर्मा) : शिक्षा प्रणाली को समय के साथ चलाने की ज़रूरत है ताकि विद्यार्थी अच्छी शिक्षा ग्रहण करके अपने स्कूल, माता-पिता और देश का नाम रौशन कर सकें। शिक्षा प्रणाली का स्तर उंचा उठाने के लिए पंजाब सरकार लगातार प्रयासरत है इसके चलते जहां 1 हज़ार करोड़ खर्च किए जा रहे हैं तो वहीं स्कूलों की इमारतों व फर्नीचर का कायाकल्प किया जा रहा है। नकल पर शत-प्रतिशत नकेल कसने के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। शिक्षा व पर्यावरण मंत्री पंजाब ओम प्रकाश सोनी ने इन शब्दों का प्रगटावा सरकारी कन्या सी.सै.स्कूल मॉल रोड में समूह स्कूलों के प्रिंसीपलों, हैड टीचरों व मुख्य अध्यापकों की एक विशेष बैठक दौरान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी की भावना से निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले साल के परिणाम बहुत बुरे आए थे जिन्हें ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा सभी स्कूलों विशेषकर सीमावर्ती इलाकों में शिक्षकों की खाली पदों को भर रही है। उन्होंने स्कूल प्रिंसीपलों से बच्चों को पूरी मेहनत से पढ़ाने के लिए कहा ताकि आगे से बच्चों के बढ़िया नंबर आ सकें। अपना रवैय्या सख्त करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई शिक्षा पढ़ाते वक्त लापरवाही बरतता है तो उसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाए। फिर उसके बाद उस शिक्षक के खिलाफ बनती कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 
श्री सोनी ने कहा कि पंजाब को 4 जोनज़ में बांटा गया है। हरेक जोन के अधीन आते स्कूलों में लगातार चैकिंग की जाएगी।
 उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अध्यापक वर्ग को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी और सरकार उनकी जायज मांगों को हर हाल में पूरा करेगी। उन्होंने प्रिंसीपलों को सख्त हिदायत करते हुए कहा कि परीक्षा के समय नकल को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनकी पूरी कोशिश है कि शिक्षकों को उनके घरों के नज़दीक ही तैनात किया जाए ताकि बढ़िया तरीके से बच्चों को पढ़ा सकें। उन्होंने यह घोषणा भी कि बढ़िया परिणाम लाने वाले स्कूलों के प्रिंसीपलों को 26 जनवरी और 15 अगस्त को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ‘पढ़ो पंजाब के साथ-साथ खेलो पंजाब अभियान भी शुरू किया गया है जिससे हरेक स्कूल में पीरियड खेलों का होगा। उपरांत उन्होंने नेशनल, स्टेट और विशेष राज्य पुरस्कार हासिल करने वाले अध्यापकों को सम्मानित भी किया। इससे पहले मॉल रोड स्कूल की छात्राओं द्वारा शब्द गायन किया गया।  इस मौके पर डी.ई.ओ (सै.) सलविंदर सिंह समरा, डिप्टी शिक्षा अधिकारी राजेश शर्मा, ज़िला सुपरवाइजर संदीप कौर, प्रिं. मंदीप कौर, रासा के महासचिव कुलवंत राय सहित ज़िले के समूह स्कूलों के प्रिंसीपल व हैडमास्टर मौजूद थे।