ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट से आईएसआई का एजेंट गिरफ्तार

नई दिल्ली, 08 अक्तूबर - नागपुर से एक आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। निशांत अग्रवाल नाम का यह एजेंट ब्रह्मोस की नागपुर यूनिट में काम कर रहा था। ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट में काम करते हुए यह शख्‍स ब्रह्मोस संबंधी तकनीकी और अन्‍य खुफिया जानकारियां पाकिस्‍तान और अमेरिका को पहुंचा रहा था, फिलहाल इस शख्‍स से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही उसके बारे में और जानकारियां जुटाई जा रही हैं। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने क्‍या-क्‍या सूचनाएं लीक की हैं। यूपी और महाराष्ट्र एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में निशांत को गिरफ्तार किया गया है। खास बात यह है कि निशांत को यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड भी मिल चुका है।