लाखों यूजर्स के डेटा में सेंध के बाद गूगल प्‍लस को बंद करेगा गूगल  

नई दिल्ली, 09 अक्तूबर - गूगल ने उपभोक्ताओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले अपने सोशल नेटवर्क गूगल+ (गूगल प्लस) को बंद करने का ऐलान किया है। यह फैसला एक बग के चलते करीब पांच लाख यूजर्स के डेटा में सेंध की आशंका के चलते लिया गया है। गूगल ने कहा है कि इस सोशल नेटवर्किंग साइट को बंद करने से पहले उसने उस बग को ठीक कर लिया था, जिसकी वजह से लोगों के अकाउंट में निजी डाटा में सेंध लगाई गई थी। बताया जा रहा है कि यह बग सिस्‍टम में दो साल से मौजूद था और बाहरी डेवलपर्स के चलते आया।