पंजाब पुलिस शुरू करेगी भगौड़े नशा तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान : अरोड़ा

एस. ए. एस. नगर, 13 अक्तूबर (के. एस. राणा) : पंजाब पुलिस द्वारा भगौडे होकर विदेशों में बैठे नशा तस्करों विरुद्ध विशेष मुहिम शुरू करने का निर्णय करते हुए आज यहां मोहाली में पंजाब के डीजीपी सुरेश अरोड़ा की विशेष टास्क फोर्स, खुफिया विंग व जांच ब्यूरो आफ एनवैस्टीगेशन से हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में नशों विरुद्ध चल रही मुहिम की जानकारी ली गई व राज्य में नशाखोरी को खत्म करने के लिए लड़ाई को और मज़बूत करने के लिए रणनीति बनाने संबंधी विचार किया गया। बैठक में उपस्थित डीजीपी, एसटीएफ मोहम्मद मुस्तफा, डीजीपी खुफिया विंग दिनकर गुप्ता के अतिरिक्त खुफिया विंग, एसटीएफ व बीओआई के अधिकारियों की उपस्थिति में राज्य में नशों विरुद्ध ज़िला पुलिस, इंटैलीजैंस विंग व एसटीएफ द्वारा शुरू मुहिम को सांझा रूप देने हित्त की जा रही कार्रवाईयों को और तेज़ करने सबंधी प्रस्ताव रखे गए। इसके अतिरिक्त जिन लोगों से भारी मात्रा में पहले ही नशीले पदार्थं बरामद हुए है, उनको अहितीयात के तौर पर हिरासत में लेने का भी निर्णय करते हुए ऐसो तस्करों की सूची तैयार करने के लिए कहा गया। इस दौरान नशा तस्करों द्वारा गैर कानूनी ढंग से बनाई जायदादों को जब्त करने के केसों संबंधी कार्रवाई में और तेज़ी लाने का भी निर्णय किया गया। इसके अतिरिक्त यह भी प्रस्ताव रखा गया कि सप्ताहिक आधार पर ज़िला पुलिस, इंटैलीजैंस विंग व विशेष टास्क फोर्स की विभिन्न ज़िलों में सांझी बैठकें की जाएगी। इसके अतिरिक्त बड़े स्तर पर मीडिया द्वारा प्रचार चलाकर लोगों को नशों विरुद्ध जागरूक किया जाएगा ताकि पंजाब सरकार द्वारा नशों विरुद्ध शुरू किए डैपों व बड़ी कार्यक्रमों को उत्साह मिल सके।