एसोसिएटेड स्कूल नहीं होंगे बंद : सोनी

अमृतसर, 14 अक्तूबर (गगनदीप शर्मा) : वेतन में कमी को लेकर रोष धरने पर बैठे सांझा संघर्ष मोर्चा को एक बार फिर शिक्षा व पर्यावरण मंत्री पंजाब ओम प्रकाश सोनी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि रोष धरना छोड़ कर स्कूल लौट जाओ, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने एसोसिएटिड स्कूल बंद नहीं किए जाने की बात भी कही। एसोसिएटिड स्कूल आर्गेनाइजेशन अमृतसर व एसोसिएटिड स्कूल ज्वाइंट एक्शन फ्रंट द्वारा करवाए गए समारोह में विशेष तौर पर पहुंचे सोनी ने कहा कि अध्यापकों को रैगुलर करने और उन्हें तीन साल दी जाने वाली मूलभूत तनख्वाह में की गई 5 हज़ार रुपए की वृद्धि का फैसला उक्त यूनियन नेताओं के साथ लगातार मीटिंगें करने के बाद ही लिया गया था। लेकिन अब इस यूनियन के नेता ही अपनी लीडरी के चक्कर में अध्यापकों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अध्यापकों के अलावा अलग-अलग सोसायटियों के मुलाजिमों को भी रैगुलर किया गया था। जिनका कोई भविष्य नहीं था। किसी समय भी केंद्र सरकार द्वारा मिलती ग्रांट बंद होने पर इनकी नौकरी जा सकती थी। लेकिन राज्य सरकार ने इनके द्वारा विभाग के लिए किए गए कार्यों को ध्यान में रखते हुए उन्हें पक्की नौकरी दी है। मंत्री ने कहा कि अध्यापक नेता रोष धरने में बैठ कर बच्चों की पढ़ाई को खराब न करें। एसोसिएटिड स्कूलों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह स्कूल कम फीसों पर अच्छी पढ़ाई बच्चों को मुहैया करवा रहे हैं और सरकार इन्हें बंद करने का फैसला हरगिज नहीं लेगी। क्योंकि इससे जहां घरों के समीप बच्चों की पढ़ाई सम्बन्धी जरूरत पूरी हो रही है तो वहीं लाखों लोगों को रोजगार भी मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि यह स्कूल शिक्षा विभाग की हिदायतों के मुताबिक अपनी मूलभूत जरूरतें ज़रूर पूरी करें। सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह का मुख्य उद्देश्य लोगों को रोज़गार देना है और यह स्कूल भी रोज़गार के साधनों में अहम योगदान दे रहे हैं। इस मौके पर एसोसिएटिड स्कूल्ज अमृतसर, गुरदासपुर और लुधियाना के पदाधिकारियों द्वारा सोनी को यादगारी चिन्ह भेंट करके सम्मानित भी किया गया। इस समागम में सलविंदर सिंह समरा डी.ई.ओ (सैकेंडरी), पवनदीप क्षेत्रीय मैनेजर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड कार्यालय अमृतसर, एसोसिएटिड स्कूलज के चेयरमैन राणा जगदीश सिंह, प्रधान सुरजीत सिंह संधू, सीनियर उपाध्यक्ष आनंद ठाकुर सिंह, कार्यकारी मैंबर मनोज सरीन, जतिंदर शर्मा, कंवल अदलीवाल, परमजीत मिंटा, मलकीत सिंह, राजीव शर्मा, राजीव सहदेव, अश्विनी के अलावा बड़ी संख्या में विभिन्न जिलों के सरकारी स्कूलों के प्रिंसीपल मौजूद थे।