आरती देवी ने खोया पति व बेटा

अमृतसर, 20 अक्तूबर (राजेश कुमार शर्मा, गगनदीप शर्मा, अमन मैनी) :अजनाला रोड पर मौजूद हरतेज अस्पताल की एमरजेंसी वार्ड में उपचाराधीन आरती देवी निवासी मोहकमपुरा जौड़ा फाटक अमृतसर ने इस रेल हादसे में अपना पति जतिंदर दास तथा एक साल का मासूम बेटा शिवम खो दिया है। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत में सुधार तो हो रहा है लेकिन वह इस मंजर को अभी भूला नहीं पा रही। इसी वजह से उसे इस हादसे में उसके पति व बच्चे की मौत हो जाने बारे नहीं बताया गया। बिहार के बोगलपुर में रहने वाले प्रेम कुमार ने बताया कि आरती देवी रिश्ते में उसकी मामी लगती है। उसने हादसे बारे विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि वह खुद भी अपनी बीवी बच्चों के साथ उक्त दशहरा पर्व देखने गया था। उसके मामा-मामी अपने एक साल के बेटे के साथ उसके पास मौजूद थे। तभी एक दम से मौत बन कर आई ट्रेन रेलवे ट्रैक पर खड़े लोगों को अपने साथ खींचकर ले गई। खुशियों भरा लम्हा एक दम मातम में बदल गया। हर तरफ चीख-पुकार मच गई। उसके सामने खून से लथपथ हुए करीब 100-150 लोग तड़प रहे थे। उनमें उसका मामा-मामी तथा उसका मासूम बेटा भी शामिल था। उसे समझ नहीं आ रही थी कि वह करे तो क्या। उन्होंने इस हादसे के लिए रेल के ड्राइवर और दशहरा समारोह के आयोजकों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अब उनकी मामी को सहारा कौन देगा? पता नहीं वह अपने बच्चे व पति की मौत की खबर सुन भी पाएगी या नहीं।