चाय रखे हृदय रोगों से दूर 


चाय का सेवन हृदयाघात की सम्भावना को कम करता है। जो व्यक्ति प्रतिदिन चाय का एक कप या उससे अधिक दो कप का सेवन करते हैं उन्हें चाय का सेवन न करने वाले व्यक्तियों  की तुलना में हृदयघात होने की सम्भावना 50 प्रतिशत कम होती है।
हृदय रोगी पुरुषों और महिलाओं से चाय के सेवन के बारे में जाना और इनकी तुलना ऐसे ग्रुप से की जिन्हें हृदय रोग न हुए हों। इन विशेषज्ञों के अनुसार चाय में फ्लेवोनाइडस का पाया जाना लाभदायक है। फ्लेवोनाइडस रक्त के थक्कों को जमने से रोकते हैं और रक्तवाहिनियों में कोलेस्ट्रोल को जमने से रोकते हैं।