प्रदेश में ग्लाइफोसेट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध

चंडीगढ़, 24 अक्तूबर (भाषा) : पंजाब सरकार ने कैंसर जैसे घातक रोग के लिए ज़िम्मेदार रसायन ‘वीडीसाइड ग्लाइफोसेट’ के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि कैंसर के अलावा यह रसायन सेहत को अन्य तरह के नुकसान पहुंचाता है यहां तक कि मनुष्य के डीएनए को क्षतिग्रस्त करने की भी क्षमता रखता है। चंडीगढ़ के पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) के विशेषज्ञों ने इस बात का खुलासा किया है। ‘ग्लाइफोसेट’ की बिक्री देश में राउंड़-अप,एक्सेल,ग्लाइसेल,ग्लाइड़र, ग्लाइडॉन,स्वीप,ग्लाइफोजेन आदि नामों से भी होती है। इससे पहले पंजाब राज्य किसान आयोग ने भी राज्य में इस रसायन की बिक्री पर प्रतिबंध की सिफारिश की थी। राज्य के कृषि सचिव के एस पन्नू ने कहा कि भारत सरकार की केंद्रीय कीटनाशक बोर्ड और पंजीकरण समिति (सीआईबी एडं आरसी) ने इस रसायन का इस्तेमाल केवल चाय बागानों में तथा गैर फसलीय क्षेत्रों में करने की सिफारिश की है इसलिए इसका कड़ाई से पालन करने की ज़रूरत है।