रेलवे ने हादसे वाली गाड़ी के ड्राइवर, गार्ड व गेटमैन को छुट्टी पर भेजा

अमृतसर, 24 अक्तूबर (अ.स.) : दशहरे वाली शाम डीएमयू रेलगाड़ी जिसके नीचे आकर कई लोग मारे गए थे, इस गाड़ी के ड्राईवर, गार्ड व फाटक के गेटमैन को छुट्टी पर भेजने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस हादसे के लिए यहां पंजाब सरकार द्वारा मैजिस्ट्रेट जांच शुरू की गई है । वहीं रेल मंत्री ने भी रेल सुरक्षा कमिश्नर द्वारा जांच का ऐलान किया है, जिनके द्वारा उक्त तीनों रेल कर्मचारियों से भी बयान लिए जाएंगे। जालन्धर से अमृतसर जा रही इस गाड़ी को ड्राईवर अरविन्द कुमार चला रहा था जबकि मिथलेश गाड़ी का गार्ड था व जिस जगह पर हादसा हुआ उस दूरी पर स्थित फाटक पर गेटमैन अमित सिंह की ड्यूटी थी। अभी तक इस मामले में लोगों द्वारा रेलवे को ही पहले जिम्मेदार समझा जा रहा है व नवजोत सिंह सिद्धू व अन्य द्वारा भी रेलवे को ही कठघरे में लाया जा रहा है। इस संबंधी सोशल मीडिया संबंधी पर भी रेलवे कर्मचारियों द्वारा लापरवाही की चर्चा है। बीते दिन ड्राईवर खुदकुशी करने की झूठी खबर भी खूब वायरल हो रही थी। मिली जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा इन हालातों के मद्देनजर इन तीनों कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है। इसके साथ ही गाड़ी को भी अभी तक पटरी पर नहीं लाया जा रहा है व उसको अटारी में खड़ा किया गया है। रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि ऐसा सुरक्षा कारणों के चलते किया गया है।