गोलीबारी के बाद शोक में आधे झुके रहेंगे अमेरिकी ध्वज - डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन, 28 अक्टूबर - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिट्सबर्ग में यहूदियों के प्रार्थनास्थल पर गोलीबारी के बाद शोक स्वरूप अमेरिकी ध्वजों को आधा झुकाने के आदेश दिए हैं। शनिवार को इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई थी। ट्रंप ने आदेश दिया कि व्हाइट हाउस, सार्वजनिक मैदानों, सैन्य चौकियों, नौसैन्य केंद्रों और जहाजों पर लगे झंडे मृतकों के प्रति ''शोक सम्मान" में 31 अक्टूबर तक आधे झुके रहेंगे।