पटियाला, मुक्तसर, फरीदकोट, अमृतसर और बठिंडा की जेलों में बनेंगी अदालतें - रंधावा

खन्ना, 03 नवंबर - (हरजिन्दर सिंह लाल) - पंजाब के जेल मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने आज दावा किया कि जेलों में जैमर लगाने की मंज़ूरी केंद्र सरकार की ओर से मिल गई है। यह काम  अगले आठ महीनों में पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब की पांच जेलों में अदालतें बनाईं जा रही हैं जिससे खतरनाक कैदियों के केस सुनने के लिए उनको जेलों से बाहर न लेकर जाना पड़े। यह अदालतें पटियाला, मुक्तसर, फरीदकोट, अमृतसर और बठिंडा की जेलों  में बनाईं जाएंगी। इस समय पर लुधियाना के डीआईजी रणबीर सिंह खटटरा और खन्ना के एस एसपी ध्रुव दहिया ने लुधियाना जेल से फरार हुए कैदियों की गिरफ्तारी और वारदातों करने की तैयारी संबंधी उनसे पकड़े गये सामान के बारे में भी बताया। जेल मंत्री रंधावा ने कहा कि जेल विभाग के पास पैसे की कमी के कारण कुछ काम रुके हुए थे, परन्तु मुख्यमंत्री द्वारा चार करोड़ रुपए जारी किये जाने से पटियाला और अन्य जेलों की सुरक्षा बढ़ाने के काम शुरू किये जा रहे हैं।