बेअदबी मामला :एसआईटी ने 3 और पकड़े डेरा प्रेमी

बठिंडा /भगता, 10 नवंबर (सुखविंद्र सिंह सुक्खा /सुखपाल सोनी): डेरा सिरसा की 45 सदस्यता क मेटी के मैंबर जितेंद्र बीर अरोड़ा उर्फ  जिम्मी की गिरफ्तारी के बाद बेअदबी के मामले की जांच कर रही एसआईटी ने गत दिनाें चुपचाप छापेमारी कर के 3 और डेरा प्रेमियों को फू ल अदालत में पेश किया गया। अदालत में पेश किये गए डेरा प्रेमी बलजीत सिंह और कुलदीप सिंह को गत दिवस भगता भाईका से गिरफ्तार किया गया था, जब कि सुखमंद्र सिंह को 8 नवंबर, 2018 को हिरासत में लिया गया था। अदालत ने इन से और पूछताछ हेतु 3 दिनों का पुलिस-रिमांड की आज्ञा दी है। एसआईटी की तरफ  से कई और डेरा प्रेमियों कुलदीप सिंह, राजवीर सिंह, बलजीत सिंह और बब्बू के घरों से सुबह-सवेरे सुबह यकायक छापेमारी कर के 3 मोटर साइकिल पीबी04 आर 6453, पीबी 035- 6739 और पीबी 03 एक्यु1793 भी कब्ज़े में लिए गए हैं। इस के इलावा एसआईटी की तरफ से जितेंद्र बीर अरोड़ा उर्फ  जिम्मी के घर पर भी जांच पड़ताल की गई। जिक्रयोग्य है कि एसआईटी और बठिंडा पुलिस पेश करने से डेरा प्रेमियों को हिरासत में लिए जाने से इन्कार करती रही है। परन्तु आज सीनियर पुलिस कप्तान डॉ. नानक सिंह ने इन तीनों को अदालत में पेश कर के 3 दिनों का पुलिस रिमांड लिए जाने की पुष्टि की है। जब कि उन्होंने मोटरसाइकिल कब्ज़े में लिए जाने से इन्कार किया। एसआईटी ने 8 नवंबर को हिरासत में लिए गए थाना सिंह को रिहा कर दिया गया है, जब कि उस के लड़के राजवीर सिंह के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिली सूचना के मुताबिक जितेंद्र बीर अरोड़ा उर्फ  जिम्मी की गिरफ़्तारी के बाद डेरा सलाबतपुरा के आस-पास के इलाको में हुई बेअदबी की घटनाएं सम्बन्धित कई सुराग मिले हैं और इनके आधार पर ही एसआईटी की तरफ से गुप्त तरीके से कार्यवाही करते हुए डेरा प्रेमियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। जिक्रयोग्य है कि अक्तूबर, 2015 में जिले के गांव गुरूसर में घटी श्री गुरु ग्रंथ साहिब बेअदबी की घटना से सम्बन्धित ही एसआईटी ने सुखमन्दर सिंह, कुलदीप सिंह और बलजीत सिंह निवासी भगता भाईका को गिरफ्तार किया है। एसआईटी ने लगातार की जा रही कार्यवाही के दौरान पंजाब में डेरा सिरसा के मुख्य डेरा सलाबतपुरा के आस-पास ईलाको के निवासी डेरा प्रेमियों में दहशत का माहौल  पाया जा रहा है, जब कि कुछ डेरा प्रेमी नेता भूमिगत हो गए हैं।