भगता भाईका बेअदबी मामले में 2 डेरा प्रेमी गिरफ्तार

बठिंडा, 11 नवंबर (सुखविन्द्र सिंह सुक्खा) : गुरुसर बेअदबी मामले में गिरफ्तार किये गए डेरा प्रेमियों के बाद आज ज़िला पुलिस बठिंडा ने जून 2016 में भगता भाईका में हुई बेअदबी मामले में डेरा प्रेमी साधू सिंह और अमरजीत बेलदार को गिरफ्तार किया है। इन दोनों को 12 नवंबर को बठिंडा की अदालत में पेश किया जा रहा है। इस की पुष्टि करते ज़िला पुलिस प्रमुख डॉ. नानक सिंह ने कहा कि उक्त दोनों व्यक्तियों से ओर पूछताछ के लिए अदालत के पास से पुलिस रिमांड के लिए आग्रह किया जाएगा। 18 जून 2016 में भगता भाईका में गुटका साहिब के अंग गुरुद्वारा महल साहिब, भूतों वाला कुआं और गुरुद्वारा सुखमणि साहिब नज़दीक से बड़ी संख्या में बिखरे हुए मिले थे। इस मामले में गिरफ़्तार किये गए उपरोक्त दोनों डेरा प्रेमियों का गुरूसर बेअदबी मामलो में गिरफ़्तार किये गए जितेंदरबीर अरोड़ा उर्फ  ज़मीन इंसा के साथ नज़दीक का सम्बन्ध है और सूत्रों मुताबिक पहला गिरफ़्तार किये गए डेरा प्रेमियों से पूछताछ दौरान ही इस मामलों का खुलासा हुआ है। गुरूसर और भगता भाईका बेअदबी मामलों में वांछित बताए जाते डेरा प्रेमी राजवीर सिंह को आज बाद दोपहर गोनियाना मंडी के इलाके से और डेरा सिरसा की 45 सदस्यीय कमेटी के नेता दीपक कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी मलोट को बीते कल एसआईटी की तरफ  से गिरफ्तार किए जाने की चर्चा है। इस के इलावा 10 नवंबर देर रात गुरूसर और भगता भाईका बेअदबी मामलो में अपेक्षित डेरा प्रेमी जिस के घर एसआईटी की तरफ  से 2 बार छापेमारी की जा चुकी है को कुछ विश्वसनीय लोगों की तरफ  से पुलिस के उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर के सीआईए स्टाफ -2 हवाले किये जाने की भी चर्चा है परन्तु किसी भी पुलिस अधिकारी या एसआईटी मैंबर ने इन गिरफ़्तारियां सम्बन्धित अधिकारित तौर पर पुष्टि नहीं की है।