पंजाब, जेएंडके और हिमाचल में हाई अलर्ट

सुजानपुर, पठानकोट, 14 नवम्बर (विनोद, चौहान) : रार्ष्ट्रीय राज्य मार्ग पर माधोपुर के पास मंगलवार रात को जम्मू की ओर से इनोवा गाड़ी में बैठ कर आ रहे 4 लोगों ने हथियारों के बल पर ड्राइवर को डराकर गाड़ी को छीन लिया और फरार हो गए। इलाके में हुई इस घटना के चलते लोगों में दहशत का माहौल है। इस सीमावर्ती इलाके में हुई इस घटना के कारण कई तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है इस संबंधी इनोवा गाड़ी के ड्राइवर राजकुमार ने सुजानपुर पुलिस को बताया कि मंगलवार रात को 4 लोगों ने जम्मू से पठानकोट के लिए उसकी गाड़ी बुक की। सुजानपुर पुलिस को ड्राइवर राज कुमार ने बताया कि रात 9 बजे वह चारों को लेकर जम्मू से पठानकोट के लिए रवाना हुआ तथा रास्ते में कठुआ के पास एक ढाबे पर उन्होंने खाना खाया। माधोपुर टोल बैरियर पर पर्ची कटवाने के बाद जब उसने गाड़ी स्टार्ट कर के उसे आगे बढ़ाया तो चारों में से एक युवक ने उसे कहा कि  उसे उल्टी आई है। जब उसने गाड़ी रोकी तथा उक्त युवक नीचे उतरा तथा गाड़ी में बैठे एकयुवक ने उसका गला दबाया तथा उसके सिर पर पिस्तौल तान कर कहा कि नीचे उतर जाओ नहीं तो गोली मार देंगे। उसने बताया कि हथियार के बल पर उन्होंने गाड़ी को छीन लिया तथा गाडी भगा कर ले गए। इस घटना के कारण जांच एजेंसियां सकते में है। इस घटना में शामिल लोगों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें रवाना हो चुकी हैं। वहीं पंजाब पुलिस की ओर से संबंधित जम्मू कश्मीर पुलिस से भी संपर्क किया गया है। थाना लखनपुर के प्रभारी सुशील शर्मा भी इस मौके पर सुजानपुर थाना में पहुंचे। वहीं विभिन्न एजेंसियां इस मामले को ट्रेस करने के लिए अपनी-अपनी जांच में जुटी हुई हैं। जिस जगह पर इस घटना को अंजाम दिया गया है वह जम्मू कश्मीर सीमा के बिल्कुल साथ सटी हुई है। ऐसे में हथियार के बल पर गाड़ी को छीनना एक गंभीर मामला है। इस संबंधी जब सुजानपुर के थाना प्रभारी आसवन्त सिंह से बात की गई तो उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस इस संबंधी गहनता से जांच कर रही है। गाड़ी तथा चार युवकों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें रवाना कर दी गई हैं पुलिस ने इस संबंधी चार अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 382, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसएसपी पठानकोट विवेकशील सोनी ने बताया कि इन चार संदिग्धों में से एक के पास पिस्टल भी होने की जानकारी मिली है। फ़िलहाल सभी नाकों विशेष कर हिमाचल, हरियाणा और जम्मू व कश्मीर, चंडीगढ़ राज्यों की सीमा पर हाई अलर्ट कर गाड़ी सहित संदिग्धों की तलाश की जा रही है।