जलियांवाला बाग से वामपंथी पार्टियों का जत्था मार्च रवाना

अमृतसर, 15 नवम्बर (गगनदीप शर्मा) : भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (सी.पी.आई) व मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (सी.पी.आई.एम) के बैनर तले आज विशाल जत्था मार्च जलियांवाला बाग में शहीदों को श्रद्धासुमन भेंट करने के बाद पंजाब के अन्य शहरों में ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ का नारा बुलंद करने के लिए रवाना हुआ। सी.पी.आई के प्रांतीय सचिव का. बंत सिंह बराड़, डा. जुगिंदर दयाल, का. भूपिंदर साबर राष्ट्रीय कौंसल मैंबर सी.पी.आई, का. लहिंबर सिंह तग्ड़ व का. मेजर सिंह भिक्खीविंड प्रांतीय सकत्तरेत मैंबर सी.पी.आई.एम द्वारा संयुक्त तौर पर रवाना किए गए इस जत्थे में शामिल सैंकड़ों कामरेडों ने हाल गेट के बाहर पहँुच कर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  का. बराड़ ने केंद्र की भाजपा सरकार की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की नीतियों की वजह से देश तबाही की तरफ जा रहा है। वोट लेने के लिए सांप्रदायक एजेंडे उभार कर लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ कथित खिलवाड़ किया जा रहा है। नक्सलवाद के नाम पर अग्रसर सोच वाले बुद्धिजीवियों पर कथित झूठे मुकद्दमे बनाकर उन्हें जेलों में डाला जा रहा है। भारतीय संविधान व धर्म निरपेक्ष और विचारों की आजादी इत्यादि के अमलों पर सवालियां निशान खड़े हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आर.एस.एस के वर्करों को एकत्रित करके राजीतिक विरोधियों पर हमले किए जा रहे हैं और मुकद्दमों से बचने के लिए इसे भीड़ तंत्र का नाम दिया जा रहा है। केंद्र सरकार के जी.एस.टी व नोटबंदी जैसे फैसलों से देश की अर्थव्यवस्था डगमगा गई है। छोटे-बड़े कारोबार उजाड़े का शिकार हो गए हैं जिससे बेरोजगारी की समस्या पहले से और ज्यादा बढ़ गई है। जे.एन.यू जैसी प्रसिद्ध विद्ययक संस्थाओं को उजाड़ने के लिए नई-नई तकरीबें ढूंढी जा रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि 2019 के चुनावों में भाजपा को हराने में ही देश का भला है। सी.पी.आई के प्रांतीय सकत्तरेत मैंबर का. लहिंबर सिंह ने मांग की कि पंजाब के लटकते राजनीतिक मुद्दों को भी तुरंत हल किया जाना चाहिए। चंडीगढ़ सहित पंजाबी बोलते इलाके पंजाब में शामिल किए जाने चाहिए। पंजाब सरकार बारे बोलते हुए उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार को लोगों के साथ किए वायदों अमल में लाने चाहिए। हरेक घर के एक नौजवान को नौकरी देना सरकार के प्रमुख चुनावी वायदों में शामिल है। उन्होंने चिंता जाहिर की कि पंजाब में पुलिस अत्याचार बढ़ रहा है। आम लोगों को इंसाफ नहीं मिल रहा। महिलाओं व दलितों पर अत्याचार को घटनाएं आम हैं। नशाखोरी पर कोई रोक नहीं है। वहीं दूसरी तरफ का. लखबीर सिंह निजामपुरा ने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि यह जत्था मार्च अमृतसर से चलकर तरन-तारन, गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, नवां शहर, होशियारपुर इत्यादि पंजाब के अन्य शहरों से होकर गुजरेगा। फिर अगले साल 2019 के जनवरी महीने में लुधियाना शहर में सी.पी.आई व सी.पी.आई.एम की सांझी बैठक होगी जिसमें अगली रणनीति पर विचार किया जाएगा।  इस मौके पर का. अमरजीत सिंह आंसल, का. लखबीर सिंह निजामपुरा, का. दसविंदर कौर, का. विजै कुमार, का. सुच्चा सिंह अजनाला, का. नरिंदर पाल चमियारी, का. जीत राज बावा, का. चरण दास, का. मोहन लाल, प्रो. बलदेव सिंह वेरका इत्यादि भी मौजूद थे।