ज़िंदगी ही सिनेमा बनाती है : दीप सिद्धू

जालन्धर, 16 नवम्बर (हरविन्द्र सिंह फुल्ल): ज़िंदगी ही सिनेमा बनाती है ‘रंग पंजाब’ हौसले व विश्वास की कहानी है। इन विचारों का प्रकटावा 23 नवम्बर को रिलीज़ हो रही फिल्म ‘रंग पंजाब’ के प्रचार के लिए ‘अजीत’ भवन जालन्धर पहुंचे फिल्म के मुख्य कलाकार दीप सिद्धू व रीना राय ने किया। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी पंजाब के अमीर विरसे व गौरवमयी इतिहास की बात करते हुए समाज में फैले भ्रष्टाचार को नुकेल डालने व नशों प्रति जागरूक करती है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म बड़ी मेहनत से तैयार की गई है जिसको लगभग एक वर्ष का समय लगा है। उन्होंने कहा कि फिल्म एक्शन, रोमांस, ड्रामा, कामेडी व संगीत का ऐसा मिश्रण है जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगा। निर्माता मनदीप सिंह सिद्धू व राज कुन्द्रा द्वारा निर्मित इस फिल्म में करतार चीमा, आशीष दुग्गल, हौबी धालीवाल, महावीर भुल्लर, जगजीत संधू, धीरज कुमार, वनिन्द्रजीत बन्नी, जगजीत सिंह बाजवा, कमल विर्क ने भी वर्णनीय काम किया है। इस फिल्म की शूटिंग पटियाला, चंडीगढ़, मोहाली व हिमाचल प्रदेश में की गई है। दीप सिद्धू ने कहा कि फिल्म में उसके किरदार का नाम एस.पी. कर्मवीर है जो भ्रष्टाचार से लड़ता है उसमें वह कितना सफल होता है यह तो फिल्म देखने पर ही पता चलेगा। ‘रंग पंजाब’ द्वारा फिल्मों में पांव धर रही खूबसूरत अभिनेत्री रीना राय ने कहा कि वह हमेशा अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत किसी अर्थ भरपूर फिलम द्वारा करनी चाहती थी। यह फिल्म कर उसका एक सपना तो पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि वह फिल्म की रिलीज़ को लेकर बहुत उत्साहित है।