सुल्तानपुर लोधी में 550 सालां शताब्दी समागम में शामिल होंगे बदनौर

अमृतसर, 18 नवंबर - (जसवंत सिंह जस)- श्री गुरू नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व को समर्पित शिरोमणि कमेटी द्वारा सुल्तानपुर लोधी में 23 नवंबर को होने वाले समागमों में शामिल होने के लिए शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई लोंगोवाल द्वारा आज पंजाब के राज्यपाल श्री वीपी सिंह बदनौर को न्योता दिया गया है, जिसको राज्यपाल द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। शिरोमणि कमेटी के प्रवक्ता दिलजीत सिंह बेदी से मिली जानकारी के अनुसार बदनौर 23 नवंबर 2018 के समागम में गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुलतानपुर लोधी पहुंचेंगे, जहां वह अपने संबोधन के द्वारा संगत को प्रकाश पर्व की बधाई देंगे और 550वें प्रकाश पर्व संबंधित शिरोमणि कमेटी की ओर से तैयार करवाए सोने-चांदी के विशेष यादगारी सिक्के भी संगत अर्पण करेंगे। बदनौर को यह न्योता प्रधान भाई लोंगोवाल द्वारा स्वयं जाकर दिया गया और इस मौके पर उनके साथ अकाली दल के सीनियर नेता और मैंबर पार्लियामेंट प्रो. प्रेम सिंह चन्दूमाजरा, शिरोमणि कमेटी के सचिव अवतार सिंह सांपला आदि भी मौजूद थे। इससे पहले शिरोमणि कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह को भी न्योता भेजा जा चुका है।