कैलिफोर्निया : आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 81 हुई

लॉस एंजिलिस, 21 नवम्बर (एजैंसी) : अमरीका में कैलिफोर्निया के उत्तरी इलाके के जंगलों में लगी आग के कारण मरने वालों की संख्या मंगलवार को दो मानव अवशेष मिल जाने से बढ़कर 81 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य के इतिहास के इस सबसे भयंकर अग्निकांड में लापता लोगों की तादाद करीब 200 से बढ़कर 870 पर पहुंच गई है। हालांकि लापता लोगों की तलाश में भ्रम के चलते इस संख्या में उतार-चढाव भी देखने को मिल रहा है। उधर दक्षिण कैलिफोर्निया के मालिबू में लगी एक दूसरी भयंकर आग की चपेट में आने से तीन अन्य लोगों की मौत हो गई है। उत्तरी इलाकों में लगी आग से करीब एक लाख 52 हज़ार एकड़ ज़मीन चपेट में आ गई है और 12,600 मकान नष्ट हो गये हैं। यह आग आठ नवम्बर को लगी थी और इसके 75 फीसदी हिस्से पर काबू पाया जा चुका है।