अमरीकी राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने पर भारतीय समुदाय से राय मांग रही हैं तुलसी गबार्ड  

वाशिंगटन, 30 नवम्बर (भाषा): अमरीकी कांग्रेस में पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड देशभर में प्रतिष्ठित भारतीय-अमरीकी नागरिकों से एक हिंदू व्यक्ति के देश के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने की संभावना पर राय मांग रही हैं। ऐसी खबरें है कि वह साल 2020 में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने पर विचार कर रही हैं। हवाई से 37 वर्षीय डेमोक्रेटिक सांसद के करीबी लोगों ने बताया कि इस संबंध में एक औपचारिक घोषणा कुछ सप्ताह बाद या साल के अंत तक भी की जा सकती है। अगर वह राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की घोषणा करती हैं तो अमरीका के दो बड़े राजनीतिक दलों डेमोक्रेटिक पार्टी या रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद की टिकट पाने वाली पहली हिंदू होंगी। छह से अधिक प्रतिष्ठित हिंदू-अमरीकी नागरिकों ने बृहस्पतिवार को एक ईमेल लिखकर देशभर में समुदाय के कुछ शीर्ष सदस्यों से इतिहास में पहली बार अमरीकी राष्ट्रपति पद के लिए किसी हिंदू की उम्मीदवारी की संभावना पर गबार्ड के साथ अपने ‘विचार’ साझा करने और साथ ही हिंदू-अमरीकी समुदाय पर व्यापक पैमाने पर इसके असर को लेकर राय मांगी। पीटीआई-भाषा को मिली ईमेल की एक प्रति के अनुसार, गबार्ड से उम्मीद है कि वह लोगों की राय सुनेंगी। गबार्ड इस महीने रिकॉर्ड अंतर से प्रतिनिधि सभा में लगातार चौथी बार पुन निर्वाचित हुई। एक कांफ्रेंस कॉल के दौरान समुदाय के सदस्यों के अमरीकी राष्ट्रपति पद के लिए एक हिंदू महिला के चुनाव लड़ने की संभावना और अवसरों पर गबार्ड के साथ विचार साझा करने की उम्मीद है। यह कार्यक्रम रविवार को होना है।  गबार्ड ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है लेकिन उनकी टीम देशभर में संभावित समर्थकों से संपर्क कर रही है।