अमरीका : आतंकी संगठन को समर्थन देने के आरोप में पाकिस्तानी को सज़ा 

न्यूयॉर्क, 2 दिसम्बर (भाषा) : अमेरिका में एक पाकिस्तानी व्यक्ति को अलकायदा से जुड़े आतंकी संगठन जब्हात अल-नुसरा को सहायता, समर्थन और संसाधन पहुंचाने की कोशिश के आरोप में सात साल कारावास की सजा सुनाई गई है।  उत्तरी कैरोलीना के रहने वाले बासित जावेद शेख (39) को निगरानी में रखे जाने के बाद 84 महीनों की सजा सुनाई गई है। शेख ने इसी साल अगस्त में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया था। बासित का जन्म अमेरिका में नहीं हुआ है लिहाजा उसे अमेरिका से बाहर रखा जा सकता है। बासित बरसों से वैध स्थायी निवासी के तौर पर अमेरिका में रह रहा है। अभियोजन के हलफनामे में 2013 में बासित की कई फेसबुक पोस्ट का जिक्र किया गया है, जो उसके जब्हात अल नुसरा के प्रति समर्थन को दर्शाते हैं। पोस्ट करते हुए बासित को यह पता था कि अमेरिका जब्हात अल नुसरा को आतंकी संगठन के रूप में नामित कर चुका है।