हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भारत व पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने के आसार


जालन्धर, 4 दिसम्बर (जतिन्द्र साबी) : क्रिकेट हो या हॉकी का मैच व इसमें जब भी भारत का मुकाबला अपने विरोधी पाकिस्तान के साथ होता है तो इसका नज़ारा देखने वाला होता है व पूरे विश्व की निगाहें इनके मैच पर टिक जाती हैं। ओडिशा में खेले जा रहे हाकी विश्व कप के अब तक खेले गए मुकाबलों के बाद जिस तरह के समीकरण बन रहे हैं व इससे यह पूरी सम्भावना लग रही है यह दोनों टीमें क्वार्टर फाईनल में आपस में भिड़ सकती हैं। इस समय भारत ने दो मैच खेले एक में जीत व एक बराबर रहा है व पाकिस्तान के पूल की सभी टीमों ने 1-1 मैच खेल लिया है व भारत इस समय पूल के टॉप पर है व अगला मुकाबला कनाडा के साथ है व इसमें जीत की काफी उम्मीद है व ड्रा की सम्भावना कम है व दूसरी तरफ पाकिस्तान को जर्मनी ने हरा दिया है व अब उसने नीदरलैंड व मलेशिया के साथ खेलना है व हो सकता है कि नीदरलैंड उसको मात दे दे, परन्तु मलेशिया से हारने की सम्भावना कम है। इस तरह के साथ वह अपने पूल में से तीसरा स्थान प्राप्त कर सकता है व इस स्थिति में उसको क्रास ओवर मुकाबले खेलने पड़ सकते हैं व टूर्नामैंट के फॉर्मेट के हिसाब से ग्रुप डी की क्रास ओवर विजेता टीम सी की ग्रुप सी की टॉप टीम के साथ भिड़ेगी व इस तरह से भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ होने के आसार बन रहे हैं।