फोन पर बात कर उड़ाए खाते से 1.95 लाख

बठिंडा, 5 दिसम्बर (डॉ. पवन शर्मा) : शातिर दिमाग लोगों का दिमाग ठगी-ठोरी व धोखाधड़ी करने में बड़ी तेज़ चलता है। वह बिना परिश्रम से जल्दी धन कमाने के लोभ में लोगों से धोखाधड़ी करने के नए रास्ते ढूंढ निकाल लेते हैं। यह धोखेबाज इतने शातिर ठग होते हैं कि लोगों के एकाऊंट से रुपए निकलने में झट झांसा देकर रुपए किसी के एकाऊं ट में से निकालने की तरकीब बना लेते हैं। इसी प्रकार एक शातिर ठग ने फोन पर बात-बात करते-करते एक एकाऊंट से 1 लाख 95 हजार रुपए निकाल लेने का समाचार मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाईन पुलिस में अमरजीत मेहता पुत्र लक्ष्मण सिंह वासी बीबी वाला रोड बठिंडा ने अपने केस में लिखाया है कि उसे मोबाइल किसी अज्ञात व्यक्ति बात करते-करते उसके आईसीआईसीआई बैंक के एकाऊंट से 1 लाख 95 हजार रुपए निकाल लिए। थाना सिविल लाईन के एसएचओ इंस्पैक्टर रक्षपाल सिंह ने उपरोक्त मामले संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्त्ता की शिकायत पर गहन छानबीन के उपरांत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना सिविल लाईन में दिनांक 4 दिसम्बर, 2018 को आईपीसी की धारा 420 व ऐक्ट 2008 के इंफॉर्मेशन टैक्नॉलोजी 65 के अंतर्गत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई आरंभ कर दी है।