यूएई में भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता ने की खुदकुशी   

दुबई, 10 दिसम्बर (भाषा) : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 35 वर्ष के एक जानेमाने भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता ने अपने घर में पंखे से लटककर कथित रूप से खुदकुशी कर ली। एक खबर के अनुसार, संदीप वेल्लालूर ने एक ट्रांसपोर्ट कंपनी शुरू की थी जिसमें बहुत घाटा होने के बाद उसने कथित तौर पर फांसी लगा ली। वह रास अल खैमाह (आरएके) में आव्रजन विभाग में स्टाफ सर्वेयर थे। वेल्लालूर प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता थे। जब उन्होंने खुदकुशी की, उस समय उनके साथ रहने वाले दूसरे दो साथी घर पर नहीं थे। तीन बच्चों के पिता वेल्लालूर ने अपने परिवार को तीन साल पहले भारत भेज दिया था और आरएके आव्रजन विभाग के पीछे एक मकान में अपने दोस्तों के साथ रह रहे थे। खबर के अनुसार पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दुबई में भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा हाल ही में गठित एक मेडिकल कमेटी से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता प्रसाद श्रीधरन ने कहा कि काम से लौटने के बाद वेल्लालूर के दोस्तों ने घर का दरवाजा अंदर से बंद पाया। उन्हें अंदर जाने के लिए ताला तोड़ना पड़ा। अंदर जाने पर वे उन्हें फांसी पर लटका देखकर स्तब्ध रह गये।