सिद्धू के स्वास्थ्य में सुधार, शीघ्र शुरू करेंगे काम

चंडीगढ़/नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (भाषा) : नवजोत सिंह सिद्धू की तबीयत सुधर रही है। सत्तरह दिनों के सघन चुनाव प्रचार के दौरान स्वर तंत्री क्षतिग्रस्त हो जाने पर डाक्टरों ने उन्हें पूर्ण आराम की सलाह दी थी। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि उनके गले में गांठ और खरोंच सही हो गई हैं और रक्तस्राव पूरी तरह रुक गया है। नई दिल्ली के अपोलो अस्पताल के डाक्टरों ने सिद्धू को शब्दों के बीच लंबा ठहराव देने और अगले एक हफ्ते तक कोई लंबी बातचीत नहीं करने का सुझाव दिया है। पंजाब के स्थानीय शासन, पर्यटन और संस्कृति मंत्री राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और तेलंगाना में कांग्रेस के स्टार चुनाव प्रचारक थे और उन्होंने चुनाव से पहले वहां 17 दिनों में 70 से अधिक जनसभाएं कीं। पंजाब सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार सिद्धू की आवाज़ चले जाने का डर पैदा हो गया था।