डिफाल्टराें को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : डिवीज़नल कमिश्नर

जालन्धर, 10 दिसम्बर (चन्दीप भल्ला): जालन्धर डिवीज़न के कमिश्नर बी. पुरुषार्था ने आज जालन्धर डिवीज़न के 7 ज़िलों के ज़िलाधीशों को कहा कि स्व:इच्छत डिफाल्टराें के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए कर्ज़ों  की वसूली प्रक्रिया को तेज़ किया जाए। स्थानीय सर्कट हाऊस जालन्धर में राजस्व एकत्रित करने संबंधी जालन्धर, कपूरथला, गुरदासपुर, पठानकोट, होशियारपुर, अमृतसर व तरनतारन के ज़िलाधीशों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिवीज़नल कमिश्नर ने ज़िलाधीशों को कहा कि डिफाल्टरों से कर्ज़ों की वसूली को पहल दी जाए। पुरुषार्था ने ज़िलाधीशों को अपनी ड्यूटी अच्छी तरह निभाने में असमर्थ रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की ज़िम्मेवारियां निर्धारित करने के लिए भी कहा गया। डिवीज़नल कमिश्नर ने ज़िलाधीशों को कहा कि स्वै:इच्छत डिफाल्टरों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। एक अन्य मुद्दे पर डिवीज़नल कमिश्नर ने ज़िलाधीशाें को निचली अदालत से उनकी अदालत में केस पूरी तरह मुकम्मल करने के बाद ही भेजने के लिए कहा गया। इस अवसर पर अन्याें के अलावा ज़िलाधीश कपूरथला मुहम्मद तैयब, ज़िलाधीश होशियारपुर ईशा कालिया,  डिप्टी कमिश्नर अमृतसर के.एस. संघा, ज़िलाधीश तरनतारन प्रदीप सभ्रवाल,  ज़िलाधीश पठानकोट, रमबीर सिंह, ज़िलाधीश गुरदासपुर विपुल उज्जवल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जालन्धर जसबीर सिंह व अन्य भी मौजूद थे।