विक्टोरिया में भारी बारिश से कई स्थान बाढ़ की चपेट में

मेलबोर्न, 13 दिमस्बर (सरताज सिंह धौल): आज हुई भारी बारिश से ह्यूम हाईवे वांगाराटा में बाढ़ आ गई जिससे वहां फंसे कोई 120 के लगभग वाहनों के ड्राइवरों व अन्य लोगों को हैलीकाप्टर की सहायता से बाहर निकाला गया। एमरजैंसी सर्विसज ने बताया कि हो रही बारिश से पानी इतना अधिक बढ़ गया था कि वहां फंसे लोगों को अपने व्हीकलों की छतों पर चढ़ना पड़ा। स्परिंग हुस्ट व वांगाराटा क्षेत्र के लोगों को इस बाढ़ के कारण भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। यह हाईवे सिडनी को जाता है तथा इधर ट्रैफिक भी काफी अधिक होता है। एमरजैंसी सर्विसज़ ने कहा कि लोगों को बाढ़ के पानी की ओर अपनी कारें न चलाने की चेतावनी दी थी परन्तु उन्होंने परवाह नहीं थी की तथा अंतत: वे पानी के अधिक बहाव में फंस गए।