अमरीका में हिंदू धर्म पर जागरूकता उत्पन्न करने हेतु अभियान शुरू

ह्यूस्टन, 15 दिसम्बर (भाषा) : हिंदू धर्म के बारे में जागरुकता उत्पन्न करने और इस धर्म को मानने वाले लोगों को धमकाये जाने के मामलों में कमी लाने के लिए अमरीका में एक देशव्यापी अभियान शुरू किया गया है। ‘आई एम हिंदू अमरीकन’ शीर्षक वाले इस अभियान की शुरुआत अमरीका स्थित हिंदू अमरीकन फाउंडेशन (एचएएफ) की ओर से की गई है। इसमें एक सोशल मीडिया अभियान, 30 सेकेंड की जनसेवा घोषणा और हिंदू धर्म एवं हिंदू भारतीय-अमरीकियों के बारे में संसाधन मुहैया कराने के लिए एक वेबसाइट शामिल है। अभियान के दौरान आयोजक जागरुकता को बढ़ावा देंगे और देशव्यापी सोशल मीडिया नेटवर्क के माध्यम से हिंदू धर्म के बारे में आम गलत धारणाओं और गलतफहमियों को स्पष्ट करेंगे। एचएएफ के कार्यकारी निदेशक एवं सह संस्थापक सुहाग शुक्ला ने एक बयान में कहा, ‘आई एम हिंदू अमरीकन अभियान का लक्ष्य हिंदू अमरीकी समुदाय का एक चेहरा पेश करके एक ऑनलाइन संवाद शुरू करना है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को धमकाये जाने के अधिकतर मामले हिंदुओं के बारे में गलत धारणाओं पर आधारित होते हैं और इसे बदलने की जरूरत है।