नामांकन पत्र भरने वाले केन्द्रों से फाइलें छीनने को लेकर मची हाहाकार

बाघापुराना, 17 दिसंबर - (बलराज सिंगला) - पंचायत चुनाव को लेकर सरपंच और पंच बनने के इच्छुक अलग -अलग पार्टी के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र भरने के लिए स्थानीय मार्किट कमेटी दफ्तर और नगर कौंसिल  के दफ्तर में नियुक्त किये गए रिटर्निंग अफसर की ओर से अपनी टीम के सहयोग से नामांकन पत्र भरवाए जा रहे हैं। आज जहां नामांकन पत्र भरने के लिए केन्द्रों के आगे भारी सुरक्षा होने के बावजूद विरोधी पक्ष द्वारा यह शिकायतें की जा रही हैं कि सत्ताधारी पक्ष के वर्करों और समर्थकों द्वारा उनकी फाइलें छीनीं जा रही हैं। इस बारे गांव नाथेवाला के सरपंच जसवीर सिंह गोगा ने इस मामले को पुलिस प्रशासन के ध्यान में लाया। इस बारे  एसपीएच प्रिथीपाल सिंह और डीएसपी रणजोत सिंह ने कहा कि वह लिखित शिकायत जमा करवायें। नामांकन पत्र भरवाने वाले केन्द्रों के आसपास लोगों की भीड़ को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा बढ़ाई गई है और पुलिस द्वारा भीड़ को खदेड़ा जा रहा है।