ब्रिटेन की संसद में ब्रेक्जिट पर फिर होगा मतदान


लंदन, 18 दिसम्बर (एजैंसी) : ब्रेक्जिट समझौते पर ‘अग्नि परीक्षा’ दे रही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इस मसले पर निचले सदन हाउस ऑफ कामंस में जनवरी के मध्य में सांसदों के मतदान कराने की घोषणा की है। सुश्री मे ने कहा कि ब्रेक्जिट समझौते पर नये वर्ष के बाद सात जनवरी से स्थगित  बहस पर चर्चा शुरू की जाएगी जबकि इसके अगले सप्ताह संसद (हाउस ऑफ कामंस) में मतदान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी समझौता नहीं होने की स्थिति में तैयारी पर चर्चा के लिए वरिष्ठ मंत्री डाउनिंग स्ट्रीट में विचार-विमर्श करेंगे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक एक्सचेकर के चांसलर फिलिप हैमंड ब्रेक्जिट के लिए ब्रिटेन की तैयारी में मदद के लिए दो अरब पौंड की अतिरिक्त घोषणा करेंगे। सुश्री थेरेसा ने सांसदों से कहा कि ब्रिटेन अगले वर्ष 29 मार्च को योजनाबद्ध तरीके से यूरोपीय संघ (ईयू) छोड़ देगा। उन्होंने ईयू सदस्यता पर एक और जनमत संग्रह कराने के प्रस्ताव को साफ खारिज करते हुए कहा कि यह उन ब्रिटिश लोगों के विश्वास को तोड़ देगा जिन्होंने 2016 में ईयू छोड़ने और ब्रिटिश राजनीति की अखंडता को अपरिवर्तनीय क्षति से बचाने के के पक्ष में वोट डाला था। ब्रेक्जिट समझौते को लेकर कंज़र्वेटिव पार्टी के साथ-साथ विपक्षी सांसदों ने एक नये ईयू जनमत संग्रह सहित अन्य विकल्पों की मांग कर रहे हैं। यदि ऐसा होता है तो सुश्री थेरेसा को हार का भी सामना करना पड़ सकता है। विपक्षी दल लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने सुश्री थेरेसा पर ब्रिटेन में राष्ट्रीय संकट पैदा करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को हाउस ऑफ कामंस ब्रिटिश प्रधानमंत्री के खिलाफ दूसरा अविश्वास प्रस्ताव पेश किया।