सरकार ने उर्जित पटेल से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा : जेतली


नई दिल्ली, 18 दिसम्बर (भाषा, उपमा डागा पारथ) : केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने कभी भी उर्जित पटेल से भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर पद से इस्तीफा देने की मांग नहीं की। पिछले कुछ समय से आरबीआई और सरकार के बीच नकदी समस्या समेत अन्य मुद्दों को लेकर तनातनी चल रही है। जेतली ने टीवी चैनल के एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार को चालू वित्त वर्ष के दौरान आरबीआई के आरक्षित पूंजी भंडार से एक फूटी कौड़ी की आवश्यकता नहीं है। उर्जित पटेल के इस्तीफे को लेकर सरकार की आलोचना पर जवाब देते हुये वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्रीय बैंक के आरक्षित कोष के आकार जैसे मुद्दों पर आरबीआई के निदेशक मंडल की बैठक में सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई। जेतली ने कहा कि सरकार ने कभी पटेल से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा था।