घटिया परिणामों के लिए डी.ई.ओ. व प्रिंसीपल ज़िम्मेवार होंगे : सोनी

चंडीगढ़, 26 दिसम्बर (अ.स.): शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी ने आज पंजाब भर के ज़िला शिक्षा अधिकारियों (डी.ई.ओज़) के साथ मुलाकात की तथा कहा कि यदि इस वर्ष स्कूलों के परिणाम घटिया आए तो डी.ई.ओ. व प्रिंसीपल ज़िम्मेवार होंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि जिन स्कूलों की इमारतें असुरक्षित हैं, उनकी सूची भेजी जाए। एक वर्ष में सभी स्कूलों की इमारतें नई बनाई जाएंगी। शिक्षा मंत्री ने डी.ई.ओज़ को निर्देश दिया कि वे अच्छे परिणामों के लिए स्वयं जाकर स्कूलों की जांच करें तथा अध्यापकों व अन्य स्टाफ का समय पर स्कूलों में पहुंचना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि कई स्कूलों में अध्यापकों व अन्य कर्मचारियों के खाली पदों का मुद्दा ध्यान में आने पर सोनी ने आदेश दिया कि बनती तरक्कियों व रैशनेलाइज़ेशन से यह पद भरे जाएं। दर्जा चार व अन्य कर्मचारियों का प्रबंध डी.ई.ओ. को अपने स्तर पर करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र बनाने के समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि किसी विद्यार्थी को तीन किलोमीटर से अधिक दूर न जाना पड़े। ज़िला शिक्षा अधिकारियों की अन्य मांगों पर शिक्षा मंत्री ने पांच डी.ई.ओज़ पर आधारित एक कमेटी बनाने के लिए कहा, जो उनकी समस्याओं का निपटारा निचले स्तर पर ही करेगी।