खैहरा के जाने से पार्टी मज़बूत होगी : सिसोदिया

नई दिल्ली, 6 जनवरी (भाषा): दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आप के पूर्व विधायक सुखपाल सिंह खैहरा पर पार्टी को ‘कमज़ोर करने की कोशिश’ का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके जाने से पार्टी ‘मज़बूत’ होगी। खैहरा को पिछले साल नवम्बर में ‘पार्टी विरोधी’ गतिविधियों के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। सिसोदिया ने ट्विटर पर कहा,‘सुखपाल खैहरा का इस्तीफा प्रत्याशित था। पार्टी उनके जाने से मज़बूत होगी। उन्हें अब विधायक पद से भी इस्तीफा देना चाहिए, जो वह आप के टिकट पर बने। पंजाब में जब से विपक्ष के नेता का पद एक दलित नेता को दिया गया, वह तब से पार्टी के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं।’ उन्होंने ट्वीट में कहा,‘पार्टी हाशिए पर पड़े हुए और गरीब लोगों के लिए काम करना जारी रखेगी। जिस किसी को भी इसमें समस्या हो, वह पार्टी छोड़ सकते हैं। खैहरा पार्टी को कमज़ोर करने की कोशिश कर रहे थे और वह तब से पार्टी के खिलाफ खुलेआम बगावत कर रहे थे।’ खैहरा पहले कांग्रेस में थे और पिछले विधानसभा चुनाव से करीब एक साल पहले दिसम्बर, 2015 में ‘आप’ में शामिल हो गए थे। उन्होंने आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेज दिया।