आउटडोर विज्ञापन नीति से लुधियाना शहर की आय में हुई वृद्धि - सिद्धू

चंडीगढ़, 12 जनवरी - (अजायब सिंह औजला) - कैबिनेट मंत्री और स्थानिक सरकारों के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से शहरी स्थानिक इकाईयों को आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर करने के लिए बनाई गई आउटडोर विज्ञापन नीति ने पहले ही वर्ष शहरों की आय में वृद्धि करने का रास्ता साफ हो गया। आज चंडीगढ़ में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान खुलासा करते हुए सिद्धू ने कहा कि अकाली -भाजपा सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल के दौरान लुधियाना शहर को आउटडोर विज्ञापन नीति के द्वारा सिर्फ़ 30 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी जबकि नई नीति के द्वारा नगर निगम लुधियाना को पहले वर्ष ही 27.54 करोड़ रुपए की कमाई होगी। नये टैंडर के साथ लुधियाना को 9 वर्ष में 289 करोड़ रुपए की कमाई होगी, जोकि पिछली सरकार से 800 प्रतिशत ज्यादा है। सिद्धू ने यह भी कहा कि पिछले वर्ष 167 शहरों को आउटडोर विज्ञापन नीति के द्वारा सिर्फ़ 18 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी और अब लुधियाना अकेला ही एक वर्ष में 27.54 करोड़ रुपए कमायेगा। इस मौके पर विभाग के प्रमुख सचिव ए वेणू प्रसाद, पीएमआईडीसी के सीईओ अजोय शर्मा, नगर निगम लुधियाना के संयुक्त कमिश्नर श्री कुलप्रीत सिंह और स. सिद्धू के सलाहकार श्री अंगद सिंह सोही भी उपस्थित थे।