फ्रांस में धमाका, महिला सहित 3 की मौत

पेरिस, 12 जनवरी (एजैंसी) : मध्य पेरिस में एक इमारत में शक्तिशाली विस्फोट में दो दमकलकर्मियों व एक महिला की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये। धमाके की वजह से आस-पास की इमारतों भी क्षतिग्रस्त हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। फ्रांस के आंतरिक मामलों के मंत्री क्रिस्टोफ कास्ताने ने घटनास्थल पर पत्रकारों को बताया कि धमाके के बाद लगी आग पर काबू पाने और इलाके में रहने वाले लोगों को बाहर निकालने के लिये करीब 200 दमकल कर्मियों को भेजा गया। यह धमाका ऐसे समय में हुआ है जब हालिया सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौर के बीच शहर में ‘येलो वेस्ट प्रदर्शन’ हो रहे थे। हाल के सप्ताह में ‘येलो वेस्ट’ प्रदर्शनों के दौरान पेरिस एवं अन्य शहरों में हिंसा और तोड़फोड़ हुए थे। कास्ताने ने कहा, ‘यह ऐसे समय में हुआ जब लोग सड़क पर थे और दमकलकर्मी घटनास्थल के अंदर।’ इलाके में करीब 100 पुलिस अधिकारियों ने कई सड़कों को बंद कर दिया था। पेरिस के अभियोजक कार्यालय ने बताया कि धमाके में दो दमकलकर्मियों सहित महिला के मारे जाने के अलावा 47 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 10 की हालत गम्भीर है।