पाक की हरकतों से कश्मीर की समस्या अब भी चुनौती : राजनाथ

बहराइच/लखीमपुर खीरी (उप्र), 14 जनवरी (भाषा): केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि भारत अपनी परम्परा के मुताबिक पड़ोसियों के साथ रिश्ते बना कर रखना चाहता है लेकिन पाकिस्तान के अस्थिरता उत्पन्न करने वाली गतिविधियों के कारण कश्मीर की समस्या अब भी एक चुनौती बनी हुई है। उन्होंने लखीमपुर खीरी में सशस्त्र सीमा बल सेक्टर मुख्यालय पर प्रशासनिक भवन, आवासीय परिसर और भोजनालय का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान की अस्थिरता पैदा करने वाली हरकतों के कारण कश्मीर की समस्या अब भी एक चुनौती बनी हुई है। हालांकि सेना, केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल, राज्य पुलिस और खुफिया ब्यूरो के अफसर बेहतर समन्वय से काम कर रहे हैं। गृह मंत्री ने बहराइच में कहा कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अक्सर कहा करते थे कि जिंन्दगी में दोस्त बदले जा सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं। लिहाजा पड़ोसियो से रिश्ते बनाकर रखने चाहिए। हमारे बाकी सभी पड़ोसी देश इस बात को समझते हैं लेकिन पाकिस्तान नहीं समझता। मगर, आज नहीं तो कल वह समझ जाएगा। बहराइच में भारत-नेपाल सीमावर्ती के रूपईडीहा में सरहद पर 200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली एकीकृत जांच चैकी का अनावरण करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए यह कहा। उन्होंने कहा कि कश्मीर को भारत से अलग करने की नीयत से पाकिस्तान वहां आतंकवादी भेजता रहा है लेकिन सेना, अर्द्धसैनिक बल, जम्मू-कश्मीर पुलिस तथा खुफिया विभाग का ऐसा समन्वय है कि वहां रोज 4-6 आतंकवादी मारे जा रहे हैं।