पंजाब में शैक्षिक संस्थानों में तेज़ी से फैल रहा है नशे का कारोबार - हाईकोर्ट

चंडीगढ़, 23 जनवरी - (विक्रमजीत सिंह मान) - पंजाब में तेज़ी से बढ़ रहे नशे के कारोबार सम्बन्धित एक मामले पर सुनवाई करते हुए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा है कि सूबे में शैक्षिक संस्थानों में यह कारोबार तेज़ी से फैल रहा है। शैक्षिक संस्थानों में विद्यार्थी नशे कर रहे हैं और पुलिस नशा तस्करों को पकड़ने में असफल हुई है। जस्टिस राजीव शर्मा और जस्टिस हरिन्दर सिंह सिद्धू के बैंच ने सूबो के डीजीपी को इस मामले में गठित स्पेशल टास्क फोर्स का नये सिरे से गठन करने का आदेश दिया है। साथ ही सभी शैक्षिक संस्थानों के आसपास पुलिस को सिविल कपड़ों में तैनात करके नशे की सप्लाई  करने वालों और ड्रग माफिया की गिरफ़्तारी को यकीनी बनाने के लिए कहा है। पटियाला की स्पेशल अदालत द्वारा सितम्बर 2011 में सुनाई गई 12 साल की कठोर कैद के विरुद्ध बलजिन्दर सिंह और ख़ुशी ख़ान नामक दो व्यक्तियों की सज़ा के विरुद्ध अपील को मंज़ूर करते हुए बैंच ने कहा कि उनका मानना है कि राज्य में नशे के ग़ैरकानूनी कारोबार का ख़ात्मा हो। पूरी पुलिस फोर्स को इस दिशा में अपनी पूरी ताकत लगाने की ज़रूरत है।