दो से ज्यादा बच्चे वालों को नहीं मिलनी चाहिए सरकारी नौकरी - बाबा रामदेव

नई दिल्ली, 24 जनवरी - योग गुरु बाबा रामदेव ने भारत में बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रण करने के लिए एक बयान देते हुए कहा कि दो से ज्यादा बच्चे वालों से मतदान के अधिकार को छीन लिया जाना चाहिए और उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। रामदेव ने आगे कहा कि उन लोगों को स्कूलों, अस्पतालों का उपयोग न करने दें और उन्हें सरकारी नौकरी भी न दी जाये। जिससे जनसंख्या अपने आप नियंत्रित हो जाएगी।